top of page
Writer's pictureINBOC

Gramin Bank Units Activities - Participation in INTUC Plenary Session at Delhi on 22 & 23.02.2023


22-23 फरवरी को तालकटोरा इनडोर स्टेडियम,नई दिल्ली में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक का 33 वां महा अधिवेशन कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के मुख्य आतिथ्य में एवं राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जी.संजीव रेड्डी की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ,


इस अधिवेशन मे हमारे दोनों युनियनके जनरल सेक्रेटरी श्री प्रकाश सोनी एवम श्री के राजीव जनरल काउनसील मेंबरकी हैसियत से RRB के 27 डेलीगेट्सके साथ भाग लिया। INTUC के बड़े बड़े लीडरोके साथ हमारा विचार-विमर्श चलता रहा। हमारे दक्षिण बिहार ग्रामीण बेंक है जनरल सेक्रेटरी श्री अरुणसिँह जी 5 डिलीगेट्स के साथ औऱ बरोड़ा राजस्थानके जनरल सेक्रेटरी श्री रामनिवास ढाका 5 डिलीगेट्सके साथ, राजस्थान मरुधारा ग्रामीण बेंकके जनरल सेक्रेटरी श्री हरीश शर्मा 4 डिलीगेट्स के साथ औऱ गुजरातसे जनरल सेक्रेटरी श्री प्रकाश सोनी 10 डिलीगेट्सके साथ अधिवेशनमे हाजिर रहकर सक्रिय भूमिका अदा की। 22 तारीख को रात 7 बजे AIGBOC & AIGBEC की वर्किंग कमिटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। तारीख 23 फेब्रुआरी के दोपहर 12-30 को INBOC की ऑफिस मे इनबॉकके जनरल सेक्रेटरी श्री प्रेमकुमार मकर औऱ प्रेसिडेंट श्री चेतरजी दादा की हाजरीमे प्रिंसिपल ऑफिस बेरेरकी मीटिंग हुई। मीटिंग मे स्पेसियली राजस्थानके नए ऑफिलियेटेड यूनिट के जनरल सेक्रेटरी श्री हरीश शर्मा का स्वागत किया गया औऱ उसी के यूनिट्स/ बेंक के बारे मे विस्तृत बातचीत की गई। INBOC की औऱ से तमाम सहाय देने का भरोसा दिया गया। इस मीटिंग मे 5 Days वीक, 12 वी चार्टर ऑफ़ डिमांड, बेंक स्टाफ की समस्या, थर्ड पार्टी इंस्यूरनस बिजनेस, रिक्रूटमेंट, प्रमोसन, की बातचीत की गई। हमारी औऱ से जनरल सेक्रेटरी श्री प्रेम मकर सर से विनतीकी गई की BOB के ED से संपर्क करके BOB स्पॉन्सर RRB मे त्वरित भरती औऱ प्रमोशन की प्रक्रिया स्टार्ट की जाये


127 views0 comments

Comments


bottom of page