21/01/2024 को INTUC, INBOC, INBEF, AIGBOC , AIGBEC से एफिलियेटेड उत्तर बिहार ग्रामीण बैंकके एम्प्लोयीज़ & ऑफिसर्स यूनियन्स का चतुर्थ त्रिवार्षिक अधिवेशन बिहार के सीतामढ़ी में संपन्न हुवा।
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक 1031 शाखा के नेटवर्क के साथ 30'000 Cr. + का बिजनेस करता हुवा ग्रामीण बैंक है। सीतामढ़ी जो मातारानी सीता ( जानकी ) की जन्मभूमि है और नेपाल देश की बॉर्डर से सटा हुवा है वहां तापमान आज सुबह में 8 डिग्री के आसपास था। हवामान विषम और हद से ज्यादा कोल्ड था ऐसी विषम परिस्थिति में 250 से ज्यादा बैंक कर्मीओने अदभूत उत्साह से भाग लिया।
अधिवेशनकी शुरुआत में शामिल सभी महानुभावो का बुके, शाल, और मोमेंटो से स्वागत किया गया। अधिवेशन का उद्धघाटन कर्ता INTUC के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और स्टेट प्रेसिडेंट श्रीमान चंद्रप्रकाश सिंह ने किया । अपने उदबोधनमें उन्होंने देश के ट्रेड यूनियन की एक्टिविटी में INTUC के अहम रोल के बारे में बताया। अधिवेशन के प्रमुख वकता AIGBOC के राष्ट्रीय महा मंत्री एवम INBOC के डिप्यूटी जनरल सेक्रेटरी श्रीमान प्रकाश सोनी उपास्थित रहे थे । जिन्होंने ने RRB में चल रही ट्रेड यूनियन एक्टिविटी, AIGBOC, AIGBEC, INBOC, INBEF, UFBU & JFGBU, द्वारा जो भी कामगीरी चल रही है उसका ब्यौरा दिया। बैंकिंग में होनेवाले 12 वा सेटलमेंट के बारे में लेटेस्ट अपडेट दिया गया। यूनियन की स्ट्रेथ बढ़ाने का आह्वान किया गया। INTUC के हाजिर प्रतिनिधिओ ने अपना विचार प्रकट किया। बैंकके दोनों एसोसिएशन से जुड़े प्रतिनिधिओ द्वारा यूनियन की कामगिरी के बारे में उपस्थित यूनियन के मेंबरों के सामने अपने विचार सांझा किया। अधिवेशन में उपस्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीतामढ़ी रिजीयन के रिजयोंनल मैनेजर श्रीमान प्रभासकुमार ने यूनियनके मेंबरो की बेंकिंग कामगीरी की सराहना की। समग्र अधिवेशन का संचालन ऑफीसर एसोसियेशन के जनरल सेक्रेटरी श्रीमान अरुण सिंह द्वारा किया गया।
अधिवेशन के दूसरे सेसन में अधिकारी एवम एम्पलाइज यूनियन द्वारा यूनियन की कामगीरी का रिपोर्ट पेश किया गया। उपस्थित यूनियन के सदस्यों द्वारा नई कार्यकारिणी समिति की रचना की गई। नए नवनियुक्त प्रतिनिधीओ द्वारा प्रासंगिक उद्बोधन किया गया। प्रोग्राम के आयोजकों द्वारा उपस्थित तमाम महानुभावों और मैंबर्स के प्रति आभार प्रकट करते हुवे अधिवेशन को संपन घोषित किया गया ।
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक एम्पलाइज कॉन्ग्रेस एवम उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स कॉन्ग्रेस, मुजफ्फरपुर. बिहार।
Comments