BOB Sponsored RRB के सभी संगठनों के प्रतिनिधियों की आज K.K NAIR LEARNING CENTRE ,RAJENDER PALACE NEW DELHI में हुई । इस मीटिंग में सभी यूनीयन के प्रतिनिधियों ने साथ मिलकर आनेवाले दिनों में संघर्ष के लिए रणनीति बनाई गई| तीनों RRB's के कुल 17 संगठन शामिल हुए|
मीटिंग के दौरान निम्न प्रमुख निर्णय लिए गए:- 1- BOB Sponsored तीनों RRB में कार्य कर रहे 17 संगठनों के Apex level ( INTUC,BMS,AIRRBA,AIBEA/AIBOA, AIBOC के Affiliated Unions के) संगठनों के दो-दो पदाधिकारियों का उसी संगठनों से नॉमिनेशन लेकर 10 सदस्यो की Co-ordination Committee बनाई गई | इस कमेटी में प्रत्येक संगठन के महासचिव पदेन सदस्य होंगे | 10 सदस्यो की Co-ordination Committee पारस्परिक विचार विमर्श करके पदाधिकारियों का चयन करेगी|
Co-ordination Committee में INTUC से श्री प्रकाश सोनी व श्री राम निवास ढाका,BMS से श्री सुधीर पांडे व श्री पंकज त्रिपाठी, AIRRBEA से श्री शिवकरन द्विवेदी व श्री बनबारी लाल नेहरा, AIBEA/AIBOA से श्री सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन व श्री विवेक मिश्रा एवं AIBOC से श्री संतोष तिवारी व श्री विनय कुमार लाल श्रीवास्तव मनोनीत किए गए ।
(2) राजस्थान और गुजरात की इकाईयां बडौदा यू०पी०बैंक में संयुक्त मंच JFBUPBU द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन और मांगों के समर्थन में अपने अपने प्रधान कार्यालय पर 25.09.2023 और 03.10.2023 को प्रदर्शन करते हुए MD,Bank Of Baroda को संबोधित ज्ञापन अपनें अपनें अध्यक्ष को देगें | (3) 10 सदस्यो द्वारा मीटिंग रखी जाएंगी उसमे कमिटी का गठन किया जाएगा । यह कमिटी सभी संगठनों के महा सचिव के साथ मिलकर आन्दोलन और मांगों के संबंध में आगे की रणनीति तैयार करेगा । (4) मीटिंग में श्री प्रकाश सोंनी,सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन,सुधीर पांडे,बनबारी लाल नेहरा,संतोष तिवारी ,अजय यादव,संतोष सिंह,रामनिवास ढाका,,शिवकरन द्विवेदी,चंदन दीक्षित इत्यादि ने सम्बोधित किया| (5) सभी संगठनों के सभी साथियों ने संयुक्त मंच की आवश्यकता को अपरिहार्य बताया और शीघ्र ही आन्दोलन शुरू करनें की आवश्यकता पर बल दिया|
(6) मीटिंग में INBOC के बरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कंसल जी नें भी सभी प्रतिनिधियों को सम्बोधित किया उन्होंने अपनें सम्बोधन में BCG ग्रुप , नई भर्ती के सम्बंध में विस्तार से बताया | UFBU की IBA से वार्ता के संबंध में Update दी और बैंक आफ बड़ौदा प्रबंधन(BOB CMD & CHAIRMAN ) से मांगों के सम्बंध में वार्ता करवानें का आश्वासनदिया| (7)संयुक्त मंच का नाम Co-ordination Committee of BOBRRB UNIONS रखा गया|
अंत में श्री प्रकाश सोनीं नें धन्यवाद प्रस्ताव दिया |
Comments