top of page
Search

Nainital Bank Unit Activities - GBM at Haldwani on 10.01.2026

On 10.01.2026, नैनीताल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन की वार्षिक आम सभा फिएस्टा होटल रानीबाग हल्द्वानी में संपन्न हुई । सभा के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ़ बड़ौदा अधिकारी संगठन (AIBOBOA) एवं INBOC के राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रेम कुमार मक्कर जी थे । सभा में नैनीताल बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री कुलदीप सिंह , नैनीताल बैंक स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव श्री प्रवीण साह जी , ऑल इंडिया बैंक ऑफ़ बड़ौदा ऑफ़िसर्स एसोसिएशन के जोनल सेक्रेटरी श्री पुरुषोत्तम वर्मा जी एवं उपाध्यक्ष श्री डी पी सिंह जी भी उपस्थित रहे । नैनीताल बैंक ऑफ़िसर्स फेडरेशन के अध्यक्ष सुधीर सिंह जी एवं संयुक्त महासचिव श्री कुलदीप रावत जी ने अतिथियों का स्वागत करने के उपरांत अधिकारी हितों के विभिन्न मुद्दों को उठाते हुए संगठन द्वारा उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया । महासचिव श्री भरत निर्मले ने अविलंब नैनीताल बैंक का बैंक ऑफ़ बड़ौदा में विलय करने का प्रस्ताव रखा जिसे उपस्थित लोगों ने बहुमत से पारित किया । अंत में श्री मक्कर जी ने विलय के विषय में शीघ्र ही कुछ ठोस परिणाम आने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम का संचालन आशिष एवं अंजलि ने किया ।


कार्यक्रम में आशुतोष गर्ग , आर सी शर्मा जी , शिप्रा सिंहा डी कि के मेलकनी जी , मनमोहन मेहता जी, अनिल कर्नाटक जी , नितिन अग्रवाल जी , पल्लव रोहतगी जी , सिद्धार्थ शर्मा जी , राजीव शर्मा जी आदि उपस्थित रहे ।

 
 
 

Comments


bottom of page