
On 12.09.2023, All India bank of Baroda officer association के ६० वा स्थापना दिवस (हीरक जयंती) के मुख्य उत्सव कार्यक्रम को आयोजित करने का अवसर इस बार लखनऊ अंचल को प्राप्त हुआ । कार्यक्रम की शुरुवात संगठन के पदाधिकारियों द्वारा अनाथ बच्चों के बीच पठन पाठन सामग्री, फल एवं मिठाईयां बांट कर की गई
इस अवसर पर लखनऊ अंचल के लर्निंग सेंटर का उद्घाटन, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन श्री ब्रजेश कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा एवं उप अंचल प्रमुख श्री प्रेम प्रकाश सिन्हा, संगठन के अध्यक्ष श्री आर.के. चटर्जी (दादा), महासचिव श्री प्रेम कुमार मक्कर, अंचल सचिव संदीप कुमार सिंह ,अंचल अध्यक्ष गौरव चतुर्वेदी की उपस्थिति में हुआ।
संध्या में एक भव्य उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन श्री ब्रजेश कुमार सिंह एवं उप अंचल प्रमुख श्री प्रेम प्रकाश सिन्हा जी थे ।संगठन के अध्यक्ष श्री आर.के. चटर्जी (दादा), महासचिव श्री प्रेम कुमार मक्कर, अंचल सचिव संदीप कुमार सिंह ,अंचल अध्यक्ष गौरव चतुर्वेदी ,पूर्व अंचल सचिव श्री अरविंदो घोष , श्री एस. एन.एस. यादव ,विभिन्न क्षेत्रों से आए संगठन के विभिन्न पदाधिकारी , तीनो नेटवर्क डीजीएम , विभिन्न क्षेत्रीय प्रमुख एवम उप क्षेत्रीय प्रमुख अन्य कार्यपालक गण एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए ४०० से भी ज्यादा सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का समापन केक कटिंग एवम विभिन्न अतिथियों के सम्मान के साथ हुआ।

Pics of Inauguration of Learning Centre at Lucknow in the presence of Sh. Brajesh Kumar Singh CGM (HR), Sh. R.K Chatterjee, President and Sh. Prem Kumar Makker, General Secretary
Comments